कानपुर
संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में कामरेड सुभाषिनी अली पूर्व सांसद के निवास पर सपा कांग्रेस, रालोद, सीपीएम , सीपीआई , फारवर्ड ब्लॉक मुस्लिम लीग सहित विपक्षी दलों के प्रतिनिधि नेताओं की बैठक आगामी आंदोलनों को बढ़ती महंगाई के विरोध में चलाने का निर्णय लिया गया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई है जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बैठक में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन किया तथा देश में बढ़ती पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर में लगातार बढ़ते मूल्यों को लेकर आक्रोश प्रकट किया आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि इससे आवागमन के साधनों पर बुरा असर पड़ेगा जिससे साधन महंगे होंगे जिसके जिससे के चलते उत्पाद मूल्य पर बुरा असर पड़ेगा मोहम्मद उस्मान ने केंद्र व प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उपरोक्त की कीमतें बढ़ने पर सरकार में बैठे नेता पूर्व की सरकारों का बढ़ते मूल्यों को लेकर विरोध करते थे आज वह चुप्पी साधे हैं देश के सामने उद्योगों के निजी करण की केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की तथा कहा कि देश के सार्वजनिक उद्योगों ने ही देश को सशक्त बनाया है तथा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों के समर्थन में पूरे शहर में काले तीनों कानून के बारे मे पर्चो का वितरण कर जनता को उसके दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा उसी क्रम में कल 18 फरवरी 2021 को सभी साथी इकट्ठा होकर कालपी रोड पर पर्चा व महंगाई को लेकर जन जागरण करेंगे तथा 20 फरवरी को महंगाई के सवाल को लेकर शिक्षक पार्क में धरना दिया जाएगा और 26 फरवरी को जल पुरुष राजेंद्र सिंह द्वारा किसानों के समर्थन में कार्यक्रम किया जाएगा जिससे कि किसानों के खिलाफ जो षड्यंत्र किए जा रहे हैं उसका पर्दाफाश हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने किया तथा संयोजन व संचालन सुरेश गुप्ता ने किया कार्यक्रम में सुभाषिनी अली, विधायक अमिताभ बाजपेई, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, श्यामदेव सिंह, अतहर नईम ,जयनारायण गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment