कानपुर।
रिपोट सागर गुप्ता
कोविड का टीका पूरे मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया है और परीक्षण में खरा उतरने के बाद ही इसे लोगों को लगाया जा रहा है । इसलिए लोगों को टीके को लेकर कोई भ्रम नहीं पालना चाहिए क्योंकि इसका टीका सबसे पहले हम चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को ही लगाया जा रहा है । इसी क्रम में आज लाला लाजपत राय चिकित्सालय(हैलट) में एस एम सी सुपरवाइजर आशीष ने भी लगवाई कोविड की वैक्सीन। उनके द्वारा बताया गया कि वैक्सीन लगवाने के बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, तथा गर्व की अनुभूति हुई यह हिंदुस्तान की बनी हुई स्वदेशी वैक्सीन है।
0 Comments
Thank you for your valuable comment