कानपुर
श्री बाला जी सेवक फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रमुख श्री जय जय सियाराम महाराज के नेतृत्व में लाजपत भवन में आयोजित नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का में 1009 बच्चों ने नशा न करने की शपथ ली। मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर ने कहा कि मै उन घरों के चिरागों को जलाये रखना चाहता हूँ जो नशे की आंधी में उड़ जाया करते है। श्री बाला जी सेवक फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रमुख जय जय सियाराम महाराज ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशीले पदार्थो से रहो दूर और जीवन में सुख पाओ भरपूर l राष्ट्रीय प्रमुख ने समाज में तेजी से बढ़ रहे नशे की लत से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि खुद भी नशे से दूर रहो और दूसरों को भी नशा करने से रोको। विशिष्ट अतिथि विधायिका जया कौशल ने शपथ लेने वाले युवाओं से कहा कि आप लोग देश का सुनहरा भविष्य हैं ज़ब आप लोग सुरक्षित रहेंगे तभी देश भी सुरक्षित रहेगा। अतिथि रेल मंत्रालय के सदस्य आदित्य शुक्ला ने युवाओं से कहा कि नशे को जड़ से मिटाना हैँ और नशा मुक्त भारत बनाना है। अतिथि फाउंडेशन के सदस्य राघवेन्द्र बजाज ने कहा कि हम लोगों के गुरु राष्ट्रीय प्रमुख जय जय सियाराम महाराज के ऊपर हम लोगों को गर्व है। क्योंकि उन्होंने देश के सुनहरे भविष्य को बचाने के लिए नशा मुक्त समाज आंदोलन का अनंत आगाज़ किया हैं जिसको फाउंडेशन का हर सदस्य मिलकर एक सुन्दर अंजाम तक ले जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय जय सियाराम महाराज, सांसद कौशल किशोर, विधायिका जया देवी कौशल, रेल मंत्रालय के सदस्य आदित्य शुक्ला, भोलू महाराज, फाउंडेशन के सदस्य राघवेन्द्र बजाज, नवरत्न सिंह, अमित पाण्डेय, जीतेन्द्र बाजपेई, विवेक सिंह, अमित मिश्रा, संजय ओमर, आशु त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, राहुल तिवारी, सुशील शर्मा, नवीन साहू, चंद्रकांत गुप्ता, शुभम भट्ट, आकाश सचान, आकाश मिश्रा, शिवम सिंह, संदीप ओमर, नीरज साहू, सौरभ मिश्रा, संदीप सोनकर, अनिरुद्ध बजाज, जगराम सिंह, वैभव अवस्थी, रंदीप कनौजिया, गोविन्द गुप्ता, करन यादव, शिव जी यादव, बृजेन्द्र उपाध्याय, चित्रांश, सहित फाउंडेशन के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment