शिवपाल के बार बार बदलते बयानों और ईमानदार कार्यकर्ताओं पर शोषण कर रही प्रसपा से दिया इस्तीफा।

कानपुर
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव के पद पर रहे राजू ठाकुर अपनी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत दो वर्ष पूर्व समाजवादी पार्टी से अपमानित होकर शिवपाल सिंह यादव ने नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाई। पार्टी में प्रायः देखा जा रहा है अयोग्य लोग उच्च पदाधिकारी बन रहे है जिनका कोई जनाधार नहीं है और वह पुराने वह साथी जो शिवपाल सिंह यादव के साथ पार्टी में शामिल हुए थे उनको अपमान के दौर से गुजरना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो शिवपाल यादव वहीं समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुख्य मंत्री के रूप में देखना चाहते हैं जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस्य की स्थिति आ गई है। साथ ही साथ इधर किसान सभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष तकदीर सिंह ने राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव के पद पर रहे राजू ठाकुर से कार्यकर्ताओं से जबरन वसूली करने का दबाव बनाते थे। जिसको लेकर राजू ठाकुर ने उनसे कई बार कहा कि संयुक्त खाता खुलवाए लेकिन ऐसा न होने पर मनमानी का आरोप लगाया और मुझे पद मुक्त किया राजू ठाकुर ने इस कार्यवाही पर रोष व्याप्त करते हुए अपने बयान में कहा कि कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकार किसी को पद मुक्त करने का नहीं होता है, ऐसी मनमानी से पार्टी धरातल की ओर जा रही है। राजू ठाकुर ने कहा कि समाजवादी आंदोलन में हमने अपने 23 वर्ष दिए है लेकिन अब समाजवाद नहीं रहा सभी को सत्ता की भूंख़ और इंतजार है कार्यकर्ताओं के साथ छलावा और शोषण किया जा रहा है 2022 के चुनाव से पहले ग्राम पंचायत व जिला पंचायत में ही सूपड़ा साफ़ हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments