कानपुर
नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र का बसन्तोत्सव व कवयित्री सम्मेलन डॉ सुषमा सिंह जी के संयोजन में किदवई नगर स्थित ओ ब्लाॅक में सम्पन्न हुआ। संस्थान की अध्यक्ष सीमा त्रिपाठी ने बताया कि हमारी टीम के सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा की गयी और सरस्वती वन्दना डा पूजा शाक्य द्वारा किया गया। तो वहीं सम्मानित रचनाकारों में डा.राधा शाक्य,डाॅ आभा द्विवेदी,कमलेश शुक्ला,उमा विश्वकर्मा,अनीता मौर्या और डाॅ सुषमा शुक्ला नें काव्यपाठ किया। उसके बाद सभी सम्मानित समाजसेवियों जिनमें मिथलेश गुप्ता,वन्दना सोलंकी तराना,शबनम तुषमुल मिश्रा,शोमिल शर्मा व संतोष सिंह को सम्मानित किया गया। उन्होनें बताया कि हमनें बसन्त क्वीन प्रतियोगिता भी रखी थी जिसमें मनीषा मिश्रा को बसन्त क्वीन चुना गया। साथ ही खिचड़ी भोज व प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया साथ ही अपने अनुभव साझा किए ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्षत डाॅ रश्मि कुलश्रेष्ठ महिला थाना अध्यक्ष स्नेहलता व पिंक चौकी प्रभारी सरिता मिश्रा मौजूद रहीं साथ ही सम्मानित सदस्यों में मिथलेश गुप्ता,वन्दना सोलंकी तराना,शबनम तुषमुल मिश्रा,शोमिल शर्मा,संतोष सिंह,माला सिंह,सभी रचनाकार व अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment