कानपुर 19 फरवरी।
चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में ‘‘ जादू शो कार्यक्रम ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज बच्चों के बीच बाल शोषण रोकने, बाल अधिकारों एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम में दादा नगर क्षेत्र के 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें कार्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई।
कार्यक्रम का आरम्भ जादूगर रामानन्द पाठक द्वारा जादू के माध्यम से बच्चों को बताकर कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए बल्कि उसका विरोध कर प्रशासन व चाइल्डलाइन को सूचना देनी चाहिए। साथ ही कहा कि चाइल्डलाइन में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए करके किया गया।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं बाल विरोधी लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर सहयोग की अपील की और ऐसे लोगों की सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 व प्रशासन को देने की बात कही।
कार्य्रकम में बच्चों को बताया गया कि चाइल्डलाइन के द्वारा ‘‘ जादू शो कार्यक्रम ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यक्रम के तहत 50 से अधिक लोगों कांे जागरूक किया गया एवं उन्हे चाइल्डलाइन के साथ बच्चों की मदद के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया ।
चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बच्चों को संदेश दिया कि हमे अपने आस-पास लोगो को जागरूक करना चाहिए कि वह बच्चों कों बाल मजदूरी में लिप्त कर उनका भविष्य न बर्वाद करे बल्कि उन्हे स्कूल भेजे।
साथ ही उन्होने बताया कि जागरूकता न होने से कई बार लोग अपनी आंखों से होटलों, रेस्टोरेंट, कारखानों आदि मे बाल शोषण होते देखते है लेकिन जागरूकता न होने के कारण संबंधित विभाग को सूचना नही देते जो कि जादू कार्य्रकम के माध्यम से दिखाया गया। समाज में बाल शोषण ंकी स्थिति बड़ी दयनीय है, आए दिन समाज में बाल शोषण की घटनाएं प्रकाश मे आती रहती। अपने आसपास होने वाले बाल शोषण के प्रति सजग रहे और इसका विरोध करें, और कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपनी अधिक से अधिक सहभागिता प्रदान करें।
साथ ही उन्होने जनसामान्य से अपील की कि वह बाल मजदूरी को खत्म करने अपने बच्चों को शिक्षा से जोडे। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है, इसलिए अपने बच्चों को काम न भेजे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जादूगर रामानंद पाठक चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, काउंसलर मंजुला तिवारी, शिवानी सोनवानी, अंजू वर्मा, आलोक चन्द्र वाजपेयी, शांन्तनु द्विवेदी, सोनाली धूसिया सहित 50 से अधिक बस्ती के बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment