Kanpur
कार्यक्रम के विषय में इवेंट के सह आयोजक अखिल खरे और निशा अग्रवाल , विनय अग्रवाल ने बताया की इवेंट में कुल १५ प्रतिभागियों ने भाग लिया , प्रतिभाशाली प्रतियोगियों में से ज्योति ज्ञानचंदानी विजेता , नेहा रॉय उपविजेता (1) , मिताली अग्रवाल उपविजेता (२) बनी । इवेंट का कुशलता पूर्वक जजमेंट डॉक्टर सिद्धार्थ निगम और डॉक्टर द्रौपदी यादव ने किया ।इवेंट की सफलता में मुख्य सहयोग ऑडिशन पार्टनर्स मोना भतिअ जी (मानसी हॉबी क्लासेज ), मोना चावला जी (मास्टर कुकिंग & बेकिंग क्लासेज ), अंजू भतिअ जी ( भतिअ कुकिंग & बेकिंग क्लासेज ) का रहा ,A2Z Brand Communication Group इन सभी का धन्यवाद् ज्ञापित्त करर्ता है ।
इवेंट के सह मुख्या अतिथि श्री विजय सिंह मर्तोलीआ जी ने कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि जीतू सिंह जी , शिनावर भाई , डॉक्टर शाकिर खान भाई , सुबोध दीक्षित जी , सुशिल दीक्षित जी , के साथ अपनी उपस्थिति से इवेंट में चार चाँद लगाए .
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति विशिष्ट अतिथि के रूप में रीना सिंह जी, प्रभा पांडेय जी ,मंजू आनंद जी , सुनीता श्रीवास्तव जी , जाया शुक्ला जी , विनीता गर्ग जी , गीता गुप्ता जी , पूजा गुप्ता जी , स्मिता गुप्ता जी , चेतना गुप्ता जी , पूनम पांडेय जी , विजय आनंद जी , विजय सिंह जी ,कुलजीत कौर जी , अनिल पटेल जी , जमीर सिद्धकी जी , राजेश गुप्ता जी , उर्विल कटियार , पारुल सिंह जी , आशीष तिवारी जी, दिनेश शुक्ल जी रहे ।
इवेंट के स्पोंसरिंग पार्टनर मानसग्रम ऑर्गॅनिक्स फ़ूड लिमिटेड , Medash Multitrade P. Ltd. थे
इवेंट की एंकरिंग राज भाई और सुशिल दीक्षित जी ने कुशलता पूर्वक की।
0 Comments
Thank you for your valuable comment