लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया- 1964 ने पूरे दिन मनाया रेस्ट डे हड़ताल।

कानपुर
लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 ने पूरे कानपुर मंडल एवं जोन तथा राष्ट्रीय स्तर पर समस्त अभिकर्ता यूनियन व राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर रेस्ट डे हड़ताल पर रहे और सभी मंडल की 26 शाखाओं ने अपने अपने शाखा गेट पर बैठ कर के शांतिपूर्ण ढंग से धरना एवं प्रदर्शन दिया साथ ही बीमा धारकों के हित में उनके बोनस बढ़ाने की भी मांग की। कानपुर मंडल के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया की भारतीय जीवन बीमा निगम एवं भारत सरकार किसी प्रकार से मानने को तैयार नहीं और जीएसटी हटाने, डायरेक्ट सेलिंग, ऑनलाइन सेलिंग बंद करने की मांग की गई अभिकर्ताओं का कमीशन बढ़ाना एवं मेडिक्लेम पालिसी की सुविधा की लिमिट को बढ़ाना टर्म इंश्योरेंस बढ़ाना ग्रेजुट्टी बढ़ाने की मांग की गई साथी ही आईपीओ एवं 74% एफडीआई का भी विरोध किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सी एम पाण्डे, शील मिश्र, प्रेम निषाद, अनुराग पाण्डे सुशील अवस्थी,शाखा सीबीओ 6 के समस्त अभिकर्ता एवं शाखा अध्यक्ष हरमीत सिंह, दीपेश श्रीवास्तव, सरस मिश्रा ,अंशुल भदोरिया, प्रतिपाल सिंह, बीके सिंह बीके पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments