महिला दिवस पर डा सोनिया दमेले व श्रुति गुप्ता को किया सम्मानित ।

कानपुर
मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान, एवं मयूर ग्रुप द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत डा सोनिया दमेले नेत्र विशेषज्ञ एवं श्रुति गुप्ता सेफ्टी ऑफिसर इंडेन बाटलिंग प्लांट को संस्था के अध्यक्ष लखन शुक्ल ,सचिव हरीश तिवारी अनिल यादव ने अंगवस्त्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। लखन शुक्ला ने बताया डा सोनिया दमेले द्वारा कोविड 19 से बचाव जागरूकता के साथ आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारको का निःशुल्क नर्सिग होम में मोतियाबिंदु का आपरेशन किया कोरोना काल में लोगो को भोजन वस्त्र वितरण में महती भूमिका का निर्वहन किया श्रुति गुप्ता सेफ्टी ऑफिसर द्वारा एलपीजी टैंकर के वाल्व लीकेज होने पर गुल्ली व एमसील लगाकर टैंकर को सुरक्षित कर कानपुर के जनमानस को भी सुरक्षित किया श्री शुक्ला ने बताया महिलाओं के अदृश्य संघर्ष को सलाम करने के लिए उनके सम्मान में, उन्हें समान अधिकार और सम्मान दिलाने के उद्देश्य के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया हुआ है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए कई जायज कारण हैं। महिला/स्त्री/नारी/औरत शब्द कुछ भी हो, मां/बहन/बेटी/पत्नी रिश्ता कोई सा भी हो वे हर जगह सम्मान की हकदार है। चाहे वह शिक्षक/वकील/डॉक्टर/पत्रकार/सैनिक/सरकारी कर्मी/इंजीनियर जैसे किसी पेशे में हों या फिर गृहिणी ही क्यों न हों, समानता का अधिकार उन्हें भी उतना ही है, जितना की पुरुषों का है। आधी आबादी के तौर पर महिलाएं हमारे समाज -जीवन का एक मजबूत आधार है। महिलाओं के बिना इस दुनिया की कल्पना करना ही असंभव है।

Post a Comment

0 Comments