कानपुर
एसएन सेन बालिका विद्यालय इण्टर कालेज की एनसीसी कैडेटों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से सभी आम जनमानस से विनती कि सामाजिक दूरी मास्क एवं साबुन से हाथ बार बार धोए एवं आन लाइन कोरोना से बचाव की जानकारी लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं कोरोना सचेतक उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्रधिकरण, प्रधानाचार्या सविता यादव नीतू गौड़ के द्वारा दी गई वक्ताओं द्वारा कैडेटों को छात्राओं द्वारा कोरोना जगरूकता अभियान वीडियो और मैसेज के माध्यम से मास्क सामाजिक दूरी एवं समय समय पर साबुन से हाथो की सफाई बहुत आवश्यक है जब तक दवाई या कोरोना से बचाव में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी सुरक्षा को भी ध्यान रखेंगे आप सभी से अनुरोध है कि जब भी आप बाहर निकाले मास्क सामाजिक दूरी और साफ सफाई का ध्यान रखें एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें यदि किसी को बुखार खाँसी साइन में दर्द श्वास लेने में परेशानी है ऐसे में अपने कोरोना की जाँच कोविड सेंटर पर जरूर कराये कोरोना की जाँच सभी सरकारी सेंटरों पर निःशुल्कसरकार या स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्दर्शो का पालन करे साथ ही अपने सम्पर्क में आये लोगो को भी जांच के लिए प्रेरित करे मास्क ही आपका सुरक्षा कवच है इसका प्रयोग अवश्य करें।
0 Comments
Thank you for your valuable comment