कानपुर नगर ।
आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में दीनदयाल शोध केंद्र ,विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो , एनएसएस यूनिट वन एवं एनसीसी गर्ल्स बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र छात्राओं हेतु मोटिवेशनल काउंसलिंग *संवाद* का आयोजन किया गयाl
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डीआर सिंह निदेशक दीनदयाल शोध केंद्र डॉ श्याम बाबू गुप्ता मीडिया प्रभारी प्रो. संजय स्वर्णकार और कार्यक्रम संयोजक विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो प्रमुख डॉ सुधांशु राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l
सर्वप्रथम निदेशक दीनदयाल डॉ श्याम बाबू गुप्त ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा की भावना भी विकसित करना आवश्यक है जितना हो सके समाज को देने की प्रवृत्ति अपने अंदर पैदा करना चाहिएl
विश्वविद्यालय के अपने सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्रोफेसर डीआर सिंह ने अपने अनुभवों को छात्रों के समक्ष साझा किया और छात्रों को *सफलता के मंत्र* बताएं l उन्होंने कहा कि अपने कार्यों के प्रति आप लोगों को समर्पित रहना अत्यंत आवश्यक है l उन्होंने अपनी जीवन यात्रा के हर पहलू को छात्रों के समक्ष रखा और कहा कि मैंने अपना ध्येय बना रखा था की जितना चैलेंज मुझे अपनी लाइफ में मिलेगा उतना ही निखर के मैं आगे बढूंगाl
उन्होंने कहा व्यक्ति चाहे जितने बड़े पद पर आसीन हो जाए परंतु उसका मिशन यही होना चाहिए कि समाज में सकारात्मकता को बढ़ाएंl
उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को देश के लिए एक सकारात्मक नवाचार बतायाl
उन्होंने वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने को प्रेरित करने को कहा और माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आत्मनिर्भरता के मंत्र को साकार रूप देने का आश्वासन दिया l उन्होंने कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया l
मोटिवेशनल वक्ता एवं विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो के प्रमुख डॉ सुधांशु राय ने छात्रों में उत्साह भरते हुए कहा कि किसी भी छात्र में यदि लगन, धैर्य एवं आत्मविश्वास है तो उसे सफलता प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता है l उन्होंने कहा छात्रों को अपने गोल्स, उद्देश्य एवं मिशन हमेशा बना कर रखना चाहिएl उन्होंने कहा आपका आत्मविश्वास आपकी सफलता की प्रथम कड़ी हैl
इस अवसर पर इंटरएक्टिव सेशन में छात्रों ने कृषि उद्योग पर कुछ प्रश्न भी किए जिसके उत्तर कुलपति महोदय ने देकर छात्रों को संतुष्ट कियाl उन्होंने कहा हमारा देश भारत कृषि प्रधान देश है और सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करने वाले उद्योगों में एक हैl मीडिया प्रभारी प्रो संजय स्वर्णकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एनसीसी डॉ अर्पणा कटियार ने कियाl
इस अवसर पर कुलानाशासक डॉ संदीप सिंह ,सह संयोजक अतुल कुमार ,प्रभारी गर्ल्स हॉस्टल डॉ वारसी सिंह, सह मीडिया प्रभारी डॉ विवेक सचान, जैकब वर्गीज अमित बाजपेई एंप्लॉयमेंट ब्यूरो के अजय जैन मृदुल तिवारी शिक्षक डॉ मुकेश श्रीवास्तव सहित अभ्युदय योजना एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
0 Comments
Thank you for your valuable comment