कानपुर
एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हयात जफर हाशमी की
का विरोध करते हुए घोड़े पर सवार होकर जिलाधिकारी, कार्यालय जाने को प्रदर्शन करते हुए निकले जिन्हें प्रशासन ने सोमदत्त प्लाजा के पास रोककर, सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया। सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि पेट्रोल देने व 300 रूपये में रसोई गैस देने का वादा करके महंगाई की मार से जनता को तड़पने पर सवार होकर चल रहे थे। के लिये छोड़ दिया है। आने वाले वक्त में इसका हिसाब देश की जनता करेगी। हाशमी ने आगे कहा कि जौहर एसोसिएशन, प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी, कानपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मांग कर रही है कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगे32.90/-रू0 के टैक्स को हटाया जाये। ताकि देश की जनता को पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों से राहत मिल सके। मुख्य रूप से हयात जफर हाशमी के अलावा, जावेद मो खान, फिरोज अंसारी बॉबी, फैसल मंसूरी, आदिल कुरैशी, मो राहिल, मो इशान, मो इलियास गोपी, शारिक इकबाल, मो मोहसिन, आदि मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment