कानपुर
ध्वनि फाउंडेशन के तत्वाधान में गुरुवार को टाटमिल कच्ची बस्ती में जरूरतमन्द बच्चों के मध्य पिचकारी, मास्क एवं गुलाल का वितरण किया गया।इस मौके पर संस्था उपाध्यक्ष एड०नीलेश तिवारी ने बताया कि होली का पर्व खुशियों का,रंगों का पर्व है।ध्वनि फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय है एवं इस होली ध्वनि का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमन्द बच्चा पिचकारी अथवा गुलाल न मिल पाने की वजह उदास न हो।
आज ध्वनि फाउंडेशन द्वारा लगभग 125 बच्चों के मध्य पिचकारी,गुलाल का वितरण किया गया है।आगे आने वाले दिनों में भी ध्वनि फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के मध्य पिचकारी,गुलाल एवं मास्क का वितरण किया जाएगा।मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कानपुर के प्रथम जिलाध्यक्ष गोपाल अवस्थी जी उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष एड०समीर शुक्ला,अजय शर्मा,एड०अभिषेक तिवारी,विनय सिंह परिहार,रज्जन परिहार,विकास गुप्ता,अनीत तिवारी,साहिल श्रीवास्तव, अर्पित शुक्ला,श्याम पाल,रानू,गोपाल बाजपेयी, विनीत सोनकर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment