मुस्कुराए कानपुर द्वारा सम्पन्न हुआ महिला सम्मान समारोह।

कानपुर।
 मुस्कुराए कानपुर फोरम के द्वारा बीएसएस एजुकेशन सेंटर में समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की महिला प्रमुखों का सम्मान करके का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गयाl
 कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुरेंद्र मैथानी पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत लाल स्मार्ट सिटी ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय और लायंस अध्यक्ष आशीष बाजपेई डॉ कामायनी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l
मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि मुस्कुराए कानपुर एक फोरम के रूप में कार्य करते हुए शहर की मुख्य स्वयंसेवी संस्थाओं को एक प्लेटफार्म प्रदान कर विभिन्न क्षेत्रों जैसे पर्यटन ,यातायात ,हैप्पीनेस, रोजगार ,आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण ,योगा, ग्रामीण विकास इत्यादि में एक विजन के साथ कार्य करने को प्रेरित कर रहा है और पॉजिटिव सोच के साथ सम्मिलित रूप से शहर को स्मार्ट बनाने में प्रयासरत है l
मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा मुस्कुराए कानपुर की यह सराहनीय पहल है जब अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाएं कॉमन सोच के साथ शहर कानपुर को सुंदर स्वरुप प्रदान करने के लिए आगे आई हैं l उन्होंने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं की मुखिया को रचनात्मकता को अपनाने को कहा l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत लाल ने कहा कि शहर में यह पहला अवसर दिख रहा है जब पॉजिटिविटी के साथ विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एक समूह के रूप में कार्य करने को बड़े हैं जो निश्चित ही शहर को एक सकारात्मक रूप प्रदान करेगा इस पहल हेतु उन्होंने मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय के विजन की सराहना की और सभी संस्थाओं को शहर के यातायात के प्रबंधन में सहयोग देने हेतु आमंत्रित किया l उन्होंने कहा पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में जनपदीय यातायात प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है जिसमें वे स्वयं सचिव एवं डॉ सुधांशु राय समन्वयक की भूमिका में है जिसमें एनजीओ अपनी तरह से सहयोग प्रदान कर सकते हैं l
बीएसएस कॉलेज के प्रबंधक आशीष बाजपेई ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि कानपुर शहर को एक स्मार्ट सिटी के साथ-साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाए जिससे हम अपने शहर कानपुर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित कर कानपुर को एक नई पहचान दिला सके l
 लीलाज फाउंडेशन की सचिव विनीता कुशवाहा के सहयोग से मुस्कुराए कानपुर द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से रिचा मिश्रा रुचि त्रिवेदी विनीता कुशवाहा डॉ मंजू जैन डॉ आरती बाजपेई रितिका गुप्ता विनीता अग्रवाल राखी बाजपेई डॉ शिवा मिश्रा पूनम बाजपेई डॉ जागृति सिंह विनीता गर्ग सिम्मी खन्ना अलका धनधानिया अनीता सिंह दीप्ति शर्मा कृष्णा शर्मा माला सिंह ममता श्रीवास्तव रेनू वर्मा डॉ दीप्ति राय अंजली दिक्षित तनुज पंकज सुपर्णा मिश्रा रत्ना बाजपेई सम्मिलित रहेl
 मुस्कुराए कानपुर सचिव डॉ कामायनी शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l
धन्यवाद ज्ञापन उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष टीकम सेठिया के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन शिवांगी द्विवेदी ने किया l
 रुचि त्रिवेदी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l
इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष आशीष बाजपेई डॉ कामायनी शर्मा बार पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी लायंस अमिताभ तिवारी विनीता कुशवाहा शिखा अग्रवाल बिंदु गोयल ऋषभ आशुतोष बाजपाई रिदम त्रिवेदी पंकज शर्मा सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments