महिला समानता एक मिथ विषय पर किया व्याख्यान का आयोजन।

कानपुर
एसएन सेन बा वि पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला समानता एक मिथ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीसी के निदेशक प्रोफेसर नंदलाल यादव अध्यक्ष प्रबंध समिति प्रवीण कुमार मिश्रा, सचिव प्रबंध समिति प्रोबीर कुमार सेन, संयुक्त सचिव शुभ्रो सेन, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा अग्रवाल ने मांँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर सुमधुर गायन प्रस्तुत किया।प्राचार्या डॉ निशा अग्रवाल ने अभ्यागत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के युग में महिलाओं को परिवार और समाज के सभी बंधनों से मुक्त होकर अपना निर्णय स्वयं लेने की क्षमता विकसित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा तभी हमारे समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर नंदलाल यादव ने आयोजित कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होना अत्यंत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि डॉ मृदुला शुक्ला ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देख कर यह सत्य उभर कर सामने आता है कि आम पुरूष में महिलाओं के प्रति सम्मान भाव कम हुआ है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका एसोसिएट प्रोफेसर चित्रा सिंह तोमर ने किया व धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा अलका टंडन ने किया। इस अवसर पर रचना शर्मा, डॉ प्रीति सिंह, कर्मचारी वर्ग व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments