कानपुर
विश्व भारती विकास संस्थान द्वारा आयोजित मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला के बच्चों के करोना काल में बंद स्कूलों के बच्चों को कॉपी पेंसिल पेन बिस्कुट मास्क आदि दिए गए इस अवसर पर बोलते हुए श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला विगत 6 वर्षों से चल रही है जो बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करती हैं जीवन में शिक्षा का बहुत महत्त्व है मिशन के प्रमुख संदीप मिश्रा ने बताया कि 55 बच्चे लड़के लड़कियां मिलकर अच्छी शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं आज बच्चों के चेहरे पर स्कूल खोलने की खुशी और चेहरे पर मुस्कान थी ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहां कि 11 महीनों में सबसे अधिक बच्चों ने ही सफर किया है बच्चे मानसिक रुप से घर पर बीमार हो गए थे क्योंकि ना उन्हें खेलने को मिलता था और ना ही दोस्त यारों से मिलने को ईश्वर जल्दी करोना महामारी को समाप्त करें कॉपी पेंसिल पेन की व्यवस्था अभिषेक शुक्ला ने किया समाजसेवी कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिपाठी ने प्रमुख रूप से कल्लू सिंह रविकांत शुक्ला शुक्ला कपिल अवस्थी संदीप बाजपेयी धर्मेंद्र पांडे मनीष बाजपेयी बच्चा बाबू अवस्थी नौशाद मोहन दीक्षित अनूप चौधरी आदि लोग थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment