ऐतिहासिक धरोहर कछुआ तालाब को गन्दगी से बचाने के लिए मिशन एनजीओ ने शुरू की पहल।

कानपुर।
 पनकी स्थित हनुमान मंदिर के पास प्रसिद्ध कछुआ तालाब बना हुआ है। जिसमें काफी समय से लोगो के द्वारा कूड़ा फेंककर तालाब को दूषित कर दिया। जोकि तालाब में रहने वाले जीव जन्तुओं के लिए नुकसानदायक है। इसलिए मिशन एनजीओ के द्वारा एक अभियान चलाया गया। जिसके बारे में जानकारी देते हुये प्रानवीर नें बताया कि लोगों में कमियां खोंजना बंद करो और खुद से समाज में अच्छी पहल की शुरुआत करो।
शहर की 350 साल से भी ज्यादा पुरानी ऐतिहासिक धरोहर कछुआ तालाब को बचाने की और संरक्षित जीवों के बचाव के लिए मिशन एनजीओ की पहल शुरू की है। जिसके तहत मिशन एनजीओ के सभी वालंटियर्स ने मिलकर तालाब का एक हिस्सा प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्य निष्पादित किया। 
साथ ही लोगों से अपील भी करते हुये कहा कि सभी से हाँथ जोड़ कर निवेदन और प्रार्थना है, कि क्रपया ऐसी किसी भी जगह पर गंदगी ना फैलाये।
इंसानों द्वारा फैलाये जा रहे कूड़े जिसमें काफी मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें,पाॅलिथिन बैग्स इत्यादि जंतुओं के साथ साथ हमारे लिए और धरती माँ के लिए भी घातक है। 

Post a Comment

0 Comments