कानपुर।
दिनांक 8 अप्रैल को सिविल लाइन्स स्थित जी एन के इण्टर काॅलेज में श्री राधा रमण संस्थान द्वारा सांस्कृतिक भजन प्रतियोगिता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
संस्थान की संस्थापक संध्या पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारे सबसे पहले बिहारी जी की आरती की गयी। साथ ही बिहारी जी का श्रंगार हुआ व सांस्कृतिक भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हमनें उन लोगों को प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जिन्हे आगे बढ़कर अपनें हुनर को दिखाने के लिए मंच नहीं मिल पाता है। उन्हे एक मंच देने का कार्य हमारे द्वारा किया जा यहा है। कार्यक्रम में कोविड के नियमों का ध्यान रखते हुये कार्यक्रम किया गया। प्रतियोगिता में गायिका केतकी, शीतल, तबला वादक विम्लेश, राधा कृष्ण प्रतिभागी आस्था पांडे, कार्तिक पांडे आदि ने भाग लिया जिन्हे राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की गयी। साथ ही मुख्य अतिथियों को भी राधा-कृष्ण मूर्ति भेंट की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरूणपुरी जी महाराज,आदित्य पोद्दार,सीएमओ अनिल मिश्र,डाॅक्टर सिधान्शु राय,श्रीगोपाल तुलस्यान,सुनीता वर्मा मौजूद रहीं। साथ ही संस्थान की संस्थापक संध्या पाण्डेय,अमित पाण्डेय,सुरभि द्विवेदी,दीपिका सेंगर,सीमा अग्रहरी,जया शुक्ला साधना कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment