कानपुर।
जहा एक तरफ तकलीफ और परेशानियां लोगो को घेरे हुए है आक्सीजन के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है लोगो कों खाने की प्रॉब्लम हो रही है वही दूसरी ओर मानवता की रसोई लगातार फ्री खाने की थालिया लोगो को घरों में अस्पतालों में और जरूरतमंदो को बांट रही है । संस्था के संस्थापक श्री मनहर कांत गेहानी से पूछने पे उन्होंने बताया कि यह सेवा तब तक चलती रहेगी जब तक लॉकडॉउन चलेगा और जब तक परमात्मा की इच्छा होगी । पिछले साल भी पूरे लॉकडॉउन मे लगातार मानवता की रसोई द्वारा भोजन वितरण किया गया था । इस सेवा में मुख्य रूप से शिवानी यादव, प्रेम शंकर गुप्ता, पुनीत, गोलू, इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment