कानपुर।
आजकल के कठिन कम्पटीशन की दुनिया में युवा पीढ़ी को सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए परिवार का सहयोग,समाज का सहयोग चाहिए होता है ताकि उसे कहीं परेशानी न आये। पर ज्यादातर ऐसे मध्यमवर्गीय परिवार से बच्चों को न तो पूरे संसाधन मिल पाते हैं और असफलता के डर से परिवार भी सहयोग नहीं देता। लेकिन फिर भी जिनके अन्दर टैलेंट कूट-कूटकर भरा होता है तो उसे कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता। उनमें से बर्रा निवासी अभिषेक सिंह चौहान नें अपनें करियर की शुरूआत डांसिंग से की थी। लेकिन आर्थिक स्थिती को मजबूत करने व डांसिंग में कम रूचि होनें के कारण फोटोग्रफी भी की।
आर्थिक स्थिती सुद्रण करनें के साथ साथ छोटे बड़े कार्यक्रमों में माॅडलिंग और एक्टिंग कम्पटीशन में भाग लिया जिसमे लोगों नें उनके हुनर को खूब पसंद किया। फिर अभिषेक नें कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनें हुनर से कई पुरस्कार भी हासिल किए। ऐसे ही धीरे धीरे विज्ञापन में माॅडल के रूप में काम मिलने लगा। अब अभिषेक दो कम्पनियों के ब्राण्ड एम्बेसेडर भी हैं। इस वक्त वह बाॅलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और शाॅट मूवीज,वेबसीरीज में भी बतौर एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। अभिषेक नें बताया कि उनका सपना है कि बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अपना खुद का मुकाम हासिल करना है जिसके लिए वो जी जान से मेहनत करते रहेंगे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment