कानपुर।
जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा कोर उप नियंत्रक कश्मीर सिंह के आदेशों के अनुपालन में सिविल डिफेंस प्रखंड गोविंद नगर के द्वारा साकेत नगर सब्जी मंडी में मास्क एवं काढ़ा वितरण किया गया। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु जनता के बीच जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सहायक उप नियंत्रक विमलेश यादव ने कहा कि अभी करोना वायरस खत्म नहीं हुआ है मास्क पहनना और 2 गज की दूरी बहुत जरूरी है चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा ने कहा कि 1 जून 2021 से अनलॉक कानपुर में शुरू हो रहा है परंतु हमें कोविड के नियमों का पालन करना नहीं भूलना है,डिप्टी चीफ वार्डन सुरेन्द्र बाजपेई ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया प्रखण्ड गोविन्द नगर के ङिवीजनल वार्डन वेदप्रकाश प्रभारी स्टाफ ऑफिसर अनूप दीक्षित के नेतृत्व में या अभियान चलाया गया रैली में मुख्य रूप से कॉप्स मास्टर ट्रेनर रामजी गुप्ता सतीश अरोड़ा,धीरज चौहान,समीर गोयल,प्रमोद, राजेश निगम, शाहिद हुसैन ,जया सिंह मनोज सक्सेना समेत सहित लगभग 50 वार्डन शामिल रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment