नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र द्वारा जरूरंदों में बांटा गया राशन।

कानपुर।
 नारी जाग्रती एवम समस्या 
निदान केंद्र द्वारा कोविंड 19 जैसी महामारी में लगातार जरूरत मंदो की मदद की ज रही है चाहे वो ऑक्सीजन सिलेंडर हो ,अस्पताल में बैड की व्यवस्था करना भोजन देना उसी क्रम में आज प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी के सौजन्य से पिंक चौकी किदवई नगर के पास और जरूरत मन्द के घरों में जाकर एक राशन किट दी गई जिसमें दाल ,चावल,आटा, तेल,हल्दी नमक आलू आदि सामग्री है साथ मे कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क भी दिए सीमा त्रिपाठी ने लोगो को बताया किस तरह मास्क लगा कर आप सभी इस महामारी से बच सकते हैं ।सहयोगी में शुभा भटाचार्या, दीपिका,,राज नारायण शुक्ल,लक्ष्मी कांत मिश्रा रहे ।

Post a Comment

0 Comments