कानपुर।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जिससे अनगिनत लोग अपनों को खोते चले गये और न जाने कितने परिवार के बच्चे अनाथ हो गये। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे लोग जिन्होनें इस महामारी में समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिनमें से कानपुर के विराट नगर निवासी डाॅ अन्नपूर्णा बाजपेयी नें कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए व्यापक योजनाबद्ध तरीके से सेवाएं दी। अन्नपूर्णा बाजपेयी पेशे से एक साहित्यकार, ब्लॉगर, समाज सेविका, योगा ट्रेनर हैं। अभी तक विभिन्न राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मान प्राप्त,दो राज्यों के राज्यपालों द्वारा सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।
उन्होनें बताया कि उन्होनें कोरोना काल में 100 लोगों की एक वोलेंटियर्स टीम बनाई। जिसने घरों में जाकर यह सर्वेक्षण किया जिस घर में बुजुर्ग अकेले रहते हैं उनको दवा, भोजन , जरूरत की चीजें इत्यादि पहुँचवायीं । जो कि हम आज भी कर रहे है । ऑन लाइन डॉक्टरी सलाह और इलाज भी मुहैया करवाया । ऑन लाइन योगा ट्रेनिग भी दी । जिन लोगों तक भोजन नही पहुंचा था, उनको भोजन दिलवाया और सबसे मुख्य बात इस बार टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर उनको सेंटर तक भिजवाने का काम भी किया । जो कि इस वक्त समाज की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।ऑक्सीजन , बेड , प्लाज्मा इत्यादि सभी के सहयोग से दिलवाया। साथ ही ये निवेदन भी किया कि इस वक्त स्वयं की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है इसलिए कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन भी करें और लोगों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाएं।
0 Comments
Thank you for your valuable comment