कानपुर।
नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा मां गंगा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर गंगा पूजन आरती वह महामारी से बचाव का लिया संकल्प इस अवसर पर प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि मां गंगा मोक्षदायिनी है के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता है संदीप मिश्रा राम कुमार मिश्रा ने कहा कि नमामि गंगे भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में सभी चीजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि धरती पर मां अमृत के रूप में सबको जीवन देती हैं डॉ ज्योति सिंह आगरा ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मां गंगा में हो रहे प्रदूषण मैं कमी आई है क्योंकि मोदी गंगा अपनी मां मानते हैं एस्ट्रोलॉजर समाज सेविका महिमा चतुर्वेदी ने कहा कि यदि व्यक्ति को अपने ग्रह नक्षत्र ठीक रखना है तो मां गंगा की पूजा करनी होगी उन मैं ही यह ताकत है शैलजा सचान ने महिलाओं से आवाहन किया है कि वह मां गंगा में किसी प्रकार का प्रदूषण ना करें कार्यक्रम का संचालन समाज सेविका बबीता शुक्ला ने किया धन्यवाद ज्ञापन मोहन दीक्षित ने किया प्रमुख रूप से गीत दीक्षित अनंत विनायक दीक्षित अंजलि तिवारी कृति पांडे इंदिरा मिश्रा अर्चना दीक्षित रेनू मिश्रा एकता अग्रवाल रश्मि गुप्ता वंदना दुबे लवली सक्सेना शुभम वर्मा पूजा तिवारी आदि लोग थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment