उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के सह आयोजन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला के सातवे दिन लखनऊ विश्वविद्यालय के योग एवं अल्टरनेटिव मेडिसिन फैकल्टी डॉ. सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि व्यक्ति संतुलित भोजन और योग, प्राणायाम आदि करता है तो वह कभी बीमार नहीं होगा,
उन्होंने ऑनलाइन व्याख्यान सत्र में यह भी बताया कि किस प्रकार व्यक्ति पानी पीना चाहिए व कब भोजन करना चाहिए तथा भोजन में अम्ल और क्षार के समायोजन पर विशेष बल दिया तथा भोजन को ठीक प्रकार से चबा-चबा कर खाना चाहिए।
डॉ.सत्येंद्र मिश्रा ने यह भी कहा कि गरीब व मध्यम वर्ग को अखरोट व काजू खाने के बजाय उन्हीं लाभो के समान गुड़, चना, मूंगफली को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।
इस राष्ट्रीय व्याख्यान माला का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के महासचिव आचार्य विपिन पथिक जी,सह सचिव आचार्य सोनाली धनवानी व में प्रार्थना सत्र लखनऊ योगासन खेल संघ सचिव डॉ. दिनेश मौर्य द्वारा व अतिथि का परिचय गोरखपुर योगासन खेल संघ सचिव श्रीमती प्लेखानोव द्वारा किया गया।
इस ऑनलाइन वेबिनार व्याख्यान सत्र के दौरान खेल संघ के अध्यक्ष :डॉ. विजय लक्ष्मी जायशवाल, डॉ. विकास उपाध्याय जी,पूनम भसीन,डॉ. किरन गुप्ता ,मन मोहन चौहान ,अंजुबाला भसीन,बिंदु शर्मा , डॉ. उर्मिला यादव,अर्पण कुमार,गोविन्द कश्यप,कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री,पिंटू सिंह,लोकेश पचौरी, माही सिंह
INO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनंत बिरादर जी आदि लोग की वेबिनार में उपस्थिति रही।
उत्तरप्रदेश योगासन खेल संघ के कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कि कल दिनांक 8 मई को डॉ. बाल मुकुंद शास्त्री एग्जामिनर योग सर्टिफिकेशन बोर्ड (YCB) आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, भारतीय चिकित्सा पद्द्ति द्वारा कोरोना के उपचार व बचाव विषय पर व्याख्यान देंगे हैं।
और अंत में उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के चेयरमैन अशोक सिंह ने सभी देश वासियों से निवेदन किया है कि सभी लोग UPYSA द्वारा आयोजित इस कोरोना प्रबंधन राष्ट्रीय व्याख्यान माला में प्रतिदिन सुबह 11 बजे फेसबुक लिंक के माध्यम से जरुर जुड़े और स्वास्थ्य संबंधित बातों को अपनाकर अपने को निरोगी बनाये।
0 Comments
Thank you for your valuable comment