दुख में इंसान की मदद से बड़ा और कोई धर्म नहीं ~हरप्रीत बब्बर

कानपुर
कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी ने मानवता को भी कुचल कर रख दिया है. यदि कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है। तो वो भी संक्रमित हो जाता है। वहीं वरिष्ठ सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर ऑक्सीजन गैस के लिए लाइन में घंटो से इंतजार करते खड़े लोगों को पेठा और शीतल जल बांटते हुए नजर आए। हरप्रीत सिंह बब्बर नें बताया इस सबके बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने को सुरक्षित रखते हुए पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैै। और लगातार आक्सीजन सिलेंडर प्लांट के बाहर अपनों की साँसों को सुरक्षित रखने के लिए लाइन में लगे लोगों राहत और मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हरप्रीत बब्बर नें कहा कि समाजवाद हमें सिखाता है  कि इंसानों की सेवा ही मानवता की सच्ची परिचायक है इसी को ध्यान में रखते हुए हम समाजवादी लगातार इस आपदा की घड़ी में लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments