दिन रात एक कर गरीबों के परिवार का हिस्सा बन दिलाई हरसंभव मदद् , पेश की मानवता की मिशाल।

कानपुर।
शहर की ऐसी सख्शियत जिन्होनें अपनीं परवाह न करते हुये समाज में फैली इस वैश्विक महामारी की भारत में आई दूसरी लहर में भी मानवता का जीता जागता चेहरा ऋचा मिश्रा हैं। नव गणेशा फाउण्डेशन की सचिव ऋचा मिश्रा के पास जो भी जरूरतमंद पहुंचा अपनेपन के साथ उसकी हरसंभव मदद की गयी । अस्पताल में भर्ती करने से लेकर ऑक्सीजन सिलेण्डर, दवाई,उपकरण,प्लाज्मा आदि की पूरी व्यवस्था स्वयं बाहर निकलकर की। उन्होनें जानकारी देते हुये बताया कि अस्पतालों में स्वयं जाने के कारण वह भी स्वयं की सुरक्षा नहीं कर पाईं और कोविड पॉजिटिव हो गयीं। फिर भी घर में ही आइसोलेशन में रहते हुये भी फोन और मैसेजेस व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद की। 
अभी तक सैकड़ों परिवारों को इस महामारी दौर में भी राहत पहुंचाई है। लगातार मरीजों के लिए स्वयं डाॅक्टरों से सम्पर्क कर सलाह व उचित जानकारी भी लेती रहीं। ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सकें। उनका कहना है कि नव गणेशा फाउण्डेशन समाज के हर गरीब व जरूरतमंद परिवार के साथ है। हरसंभव मदद पहुंचाई जायेगी। यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए अपनी सुरक्षा का रखना जरूरी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें निश्चित ही हम इस महामारी से जीत पायेंगे।

Post a Comment

0 Comments