विश्व हिन्दू परिषद ने आरम्भ किया ऑक्सिजनेटर एवं क्वारन्टीन केंद्र।

कानपुर।
 विश्व हिन्दू परिषद कानपुर प्रांत के प्रान्तीय कार्यालय श्रीमुनि हिन्दू इण्टर कालेज में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की सम्भावना के चलते विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रान्तीय सम्पर्क एवं परामर्श केंद्र के साथ ऑक्सीजनेटर एवं क्वारन्टीन केन्द्र स्थापित किया है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर जनमानस की सेवा की जा सके।
केन्द्र का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक श्रीराम, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव महाना, प्रान्तीय मन्त्री वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रान्तीय संगठन मंत्री मधुराम, कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय के कर-कमलों द्वारा विधिवत सनातन विधि से पूजन अर्चन कर सम्पन्न हुआ।
विश्व हिन्दू परिषद पूरी तरह जनमानस की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है।
विगत मई माह में भी जब समाज कोरोना महामारी की दूसरी लहर से संघर्षरत था, उसमें विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे कानपुर प्रान्त में विकट परिस्थितियों में भी अपनी जान की बाजी लगाकर 21422 भोजन पैकेट, 8418 लोगों को औषधि वितरण, 4916 व्यक्तियों को काढ़ा वितरण, 41,150 मास्क वितरण, 923 ऑक्सीजन सिलेंडर, 130 रक्तदान, 1277 स्थानों पर सैनिटाइजेसन, 154 श्मशान सेवा समेत निरन्तर सेवाकार्य किया।
आयोजन में कानपुर कानपुर दक्षिण के संघचालक प्रेम अरोड़ा, दक्षिण जिला संगठन मन्त्री पीयूष, उत्तर जिला संगठन मन्त्री प्रियम, दक्षिण जिला सह मंत्री रौनक पांडेय, आशीष त्रिपाठी समेत सभी आयामों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments