क्रिमिनल्स ऑफ कानपुर है सच का आईना।

कानपुर।

 एक ऐसी फिल्म जो बताती है की अपराध और अपराधी कैसे बनते हैं कहीं ना कहीं यह समाज का दोषी है जो छोटे-छोटे बच्चों को बढ़ावा देता है और उनकी गलती को नजरअंदाज करता है वही बच्चे बड़े होकर बड़ी गलतियां करने लगते हैं जिसे बाद में पुलिस भी चंद पैसों के लिए नजरअंदाज करती है बाद में वही बच्चा एक बड़ा अपराधी बन जाता है और समाज और प्रशासन के लिए सर का दर्द बन जाता है ऐसा ही कुछ अपनी फिल्में कानपुर निवासी सागर मिश्रा ने भी अपने कलाकारी हुनर के द्वारा बताने की कोशिश की यह फिल्म समाज को कुछ बताने की कोशिश कर रही है कि भविष्य में हम चाहें तो अपराध अपराधी बनने ही न दे इस फिल्म को कानपुर में खत्म हो चुके अपराधियों पर बनाई गई है इस फिल्म को कानपुर उन्नाव जैसे जिलों के कई हिस्सों में शूट किया गया है इस पिक्चर में सागर मिश्रा वरुण के कलाकार मित्रों ने बहुत ही सुंदर अभिनय कर इस फिल्म में जान डाल दी है ऐसा प्रतीत होता है की इस फिल्म में जिन जिन कलाकारों ने अभिनय किया है वह वास्तव में उस दौर से गुजर कर आए हैं जैसा कि इस पिक्चर में दिखाया गया है यह फिल्म 1 जुलाई को यूट्यूब चैनल मैं सागर मिश्रा के नाम से रिलीज हो रही है जो भी इस फिल्म को एक बार देखेगा और बार-बार देखने की इच्छा करेगा
कानपुर नगर में हुई शॉर्ट फिल्म क्रिमिनल ऑफ कानपुर की शूटिंग पी एस फिल्म् और एस एम प्रोडक्शन के बैनर में बनी इस फिल्म की शूटिंग कानपुर शहर के कई हिस्सों में हुई जैसे कि शुक्लागंज बिठूर रोड घंटाघर चमनगंज उन्नाव। किरदारों की बात की जाए तो इस फिल्म में लीड रोल में सागर मिश्रा अभिषेक राठौर और निहाल दिवेदी कर रहें है और वही सपोर्टिंग रोल में गिरीश मिश्रा वरदान अवस्थी जैसे कई अन्य कलाकार भी हैं जो इससे पहले भी अपना टैलेंट कानपुर लॉकडाउन जैसी हिट वेब सीरीज में दिखा चुके हैं। इन सभी फिल्म्स का डायरेक्शन प्रांशु शर्मा ने किया है।

Post a Comment

0 Comments