कानपुर।
वीरांगना (विशाल काश्यप की एक पहल) के तरफ से आज कानपूर के किदवई नगर स्थित क्रोना ब्यूटी पार्लर मैं आज पिंक लेटर बॉक्स की स्थापना हुईं। इसकी स्थापना वीरांगना फाउंडेशन के संस्थापक श्री विशाल काश्यप जी ने की। उन्होंने बताया कि ये एक अनोखी शिकायत पेटी है, जहां महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है और बिना शिकायत कर्ता के नाम को सामने लाए वीरांगना उसे न्याय दिलाने मै काम करेगी। उन्होंने आगे बताया के इस मुहिम को पूरी देश भर मै चलाया जा रहा है, ताकि महिलाएं बिना डर के अपनी शिकायत दर्ज कर सके और इसे स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, थियेटर हॉल, ब्यूटी पार्लर आदि मैं लगाया जा रहा है... कार्यक्रम मै वीरांगना फाउंडेशन, कानपूर कमेटी की अध्यक्षा साक्षी सिंह, कार्यकारी अध्यक्षा प्रतिमा गुप्ता, सह अध्यक्षा शुभा गुलाटी, सचिव सिमरन कौर, सह सचिव खुशी झा तथा सलाहकार निशीथ कपूर, आदित्य उप्पल, राहुल भारद्वाज, प्रतीक त्रिवेदी, कुलदीप वर्मा, दीपक परवानी आदि उपस्थित रहे। ये पूरी जानकारी वीरांगना कानपूर की मीडिया सचिव साक्षी शर्मा ने दी।
0 Comments
Thank you for your valuable comment