रोटरी मंडलाध्यक्ष का राधे राधे रसोई में आगमन और वृक्षारोपण कार्यक्रम।

कानपुर।
 खुशी फाउंडेशन एवं रोटरेक्ट क्लब कानपुर स्टार के तत्वावधान मैं राधे राधे रसोई पराग दूध डेयरी तनिष्क शोरूम के सामने निराला नगर में रोटरी मंडल 3110 के मंडलाध्यक्ष रो मुकेश सिंघल जी अलीगढ़ से पधारे इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण को साफ सुथरा रखने, शहर को ग्रीन औऱ क्लीन रखने का आह्वाहन किया उन्होंने कुछ पेड़ लगाए और क्लब सदस्यों से पेड़ो की समुचित देखभाल रखने की शपथ दिलाई साथ ही राधे रसोई की जमकर तारीफ़ की,ख़ुशी फाउंडेशन के महामंत्री दीपक अग्रवाल तथा रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार के प्रमुख सलाहकार राजीव अग्रवाल ने बताया कि राधे राधे रसोई में प्रतिदिन 365 दिन मात्र ₹10 में दोपहर 12:30 बजे से जरूरतमंदों को सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, रसोई चलाने के उद्देश्य बताएं एवं जरूरत को देखते हुए आगे प्लेट बढ़ाने की बात बताई, रोट्रे अंजली श्रीवास्तव ने आए सभी अथितियो का स्वागत और मंच संचालन किया रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष रो सुशील चक ने रसोई के उद्देश्य, अनुभवों को सांझा किया,गौरव तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया,रसोई के सेवादारों और अथितियों का माला और पटका पहना कर सम्मान किया गया,इंटरैक्ट क्लब कानपुर स्टार के सदस्य संचालि मिश्रा ने अपने हाथ से बनाई पेंटिंग गिफ़्ट मंडलाध्यक्ष को भेंट की कार्यक्रम मे मंडल 3120 से रो अजीत मेहरोत्रा बनारस से पधारें उन्होंने रसोई की बहुत तारीफ़ और ऐसे कार्यो की और ज़रूरत बताई, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ,पी एन जैन, बीके त्रिपाठी, अलीगढ़ के मंडल सचिव योगेंद्र गोयल,कमल त्रिवेदी,अशोक अग्रवाल, राहुल गुप्ता,पुष्पेंद्र त्रिवेदी,मक़सूद खान,अमन श्रीवास्तव, देवांश भाटिया,जितेश सीरवानी, नीलम शाक्य,आँचल अवस्थी,स्नेहा,शाक़िर खान,हरसिमरन कौर,गुरुबख्श,पायल गुप्ता,प्रियक्षि अवस्थी, प्रेम शंकर गुप्ता,सुमित गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments