ओजोन परत के क्षरण से उत्पन्न सकता है बड़ा खतरा।



कानपुर। 
भारत उत्थान न्यास पर्यावरण समिति द्वारा ओजोन दिवस के अवसर पर जीवन के लिए ओजोन परत संरक्षण के 36 वर्ष पूर्ण होने पर एक संगोष्ठी का आयोजन गोविन्दनगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में सम्पन्न किया गया। 
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर जी एल श्रीवास्तव मौजूद रहे उन्होंने कहां कि ओजोन परत सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है और पृथ्वी पर हरियाली का आवरण बढ़ाने तथा वाहनों कारखानों से निकलने वाली हानिकारक गैसों से प्रदूषण को कम करती है ओजोन दिवस के साथ-साथ हरित गृह प्रभाव ग्लोबल वार्मिंग से जलवायु परिवर्तन पर भी प्रकाश डाला।
 संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर संजय कुमार ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण और जल संरक्षण विषय पर विशेष बल दिया कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अनीता निगम ने बताया कि कई वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया जा रहा है। भविष्य में भी इसी तरह के कार्य किए जाएंगे। 
इस अवसर पर प्रतिभागियों की सहभागिता का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पूजा श्रीवास्तव द्वारा संपादित न्यास की पत्रिका न्यास शोध वाहिनी का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुंतल,राष्ट्रीय सचिव क्रष्ण कुमार जिंदल, डॉ गौतम हल डॉ मनोज दुबे डॉ सुनीता आर्य प्रभा मिश्रा इंजीनियर विनोद कुमार श्रीवास्तव,अधिवक्ता रुचि यादव सुनील कुमार तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments