कानपुर
आज समाज सेवी संस्था "इनर व्हील क्लब आफ कानपुर मेंन" की चेयरमैन-श्रीमती दिव्या लहरी, एडिटर-श्रीमती ज्योति मित्तल, अध्यक्ष-श्रीमती अंजू गर्ग, सचिव- श्रीमती सविता श्रीवास्तव एवं ब्रम्हाकुमारी गेस्ट स्पीकर-सोनिया सांगवी, चेतना के सहयोग से जिला कारागार, कानपुर नगर की महिला बैरक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सभी महिला बंदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम ईश्वर की प्रार्थना की गई। श्रीमती दिव्या लहरी ने इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर मेन की तरफ से महिला बैरक हेतु एक सिलाई मशीन भेंट की। ताकि इच्छुक महिला बंदी सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर जीवन यापन कर सकें। उक्त संस्था द्वारा सूखा कचरा एवं गीला कचरा हेतु 2 नग डस्टबिन विद स्टैंड दान स्वरूप भेंट किये। साथ ही साथ भेंट किए गए डस्टबिन के उपयोग के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। तदोपरांत सभी महिला बंदियों के उपयोगार्थ कुल 150 नग सैनेटरी नैपकिंस भी उपलब्ध कराई गयीं। कार्यक्रम के समापन के समय सभी महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को खिलौने, फूड पैकेट (चिप्स, फ्रूटी, टॉफी, बिस्कुट, फल) इत्यादि वितरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment