बच्चों के लिए निशुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन।

कानपुर।
सक्षम व डॉ देवेंद्र लालचंदानी के तत्वाधान में 0 से 5 साल के बच्चों का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में करीब 20 बच्चों का चेकअप किया गया और कान क्लियर इन प्लांट के लिए 6 बच्चों का चयन किया गया चयनित बच्चों को सक्षम संगठन के माध्यम से 6:50 लाख की कॉन्कक्लेअर इनप्लांट मशीन फ्री लगाई जाएगी इस शिविर में डॉ चंदानी ने बताया कि हम लोग सक्षम के माध्यम से कानक्लियर इन प्लांट कई वर्षों से करते आ रहे हैं और नगर वासियों से यह अपील की अगर उनके आस पड़ोस में कोई इस तरीके के जन्मजात 5 साल के नीचे के गूंगे बहरे बच्चे हो तो उनको लेकर आए उनका इलाज मुफ्त किया जाएगा इस शिविर में सक्षम प्रांत अध्यक्ष डॉ शरद बाजपेई डॉ आरती लालचंदानी डॉ देवव्रत लाल चंदानी आशुतोष बाजपेई अभिषेक मिश्रा प्रशांत मिश्रा ,प्रवीण पाषन ,तरुण तोलानी सचिन पाण्डेय आदि की उपस्थिति रही

Post a Comment

0 Comments