कानपुर ।
विश्व शांति मानव कल्याण पर्यावरण एवं भारतीय संस्कृत व संस्कारों की शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए विश्व शांति सेवा समिति कानपुर एवं विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के तत्वाधान में परम पूज्य शांतिदूत धर्मरत्न देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से द्वादश आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर 2021 से 23 अक्टूबर 2021 तक अपराहन 2:00 से 6:00 तक मोतीझील ग्राउंड कानपुर में प्रारंभ हो रहा है।
कानपुर समिति के सचिव श्री विपिन बाजपेई जी ने बताया कि पिछले वर्ष करोना महामारी की वजह से कानपुर में कथा का आयोजन नहीं हो पाया था अबकी बार भक्तों के विशेष अनुरोध पर शासन प्रशासन के सहयोग से करोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए दिनांक 17 अक्टूबर 2021 से भागवत का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सजीव प्रसारण आस्था चैनल में भी होगा। कार्यक्रम मैं शामिल वीरेंद्र गुप्ता,सतीश गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, डॉ o युoवीoसिंह, अजय मिश्र, प्रभाशंकर वर्मा, नीलम सेंगर,माया सिंह, किरण तिवारी, पूनम पांडे, राजन अवस्थी,रानी अवस्थी,रेखा गुप्ता,आभा गुप्ता,निरंकार गुप्ता आदि लोग उपस्थिति रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment