सेतु निगम और यूपी पीडब्ल्यूडी एवं नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ जीटी रोड पर बनने वाले हाईवे का किया निरीक्षण।

कानपुर।
आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने, सेतु निगम और यूपी पीडब्ल्यूडी एवं नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ ,जीटी रोड पर, गोल चौराहा से रामादेवी तक बनने वाले हाईवे के,जीटी रोड पर लोहारन भट्टा नहर वाली सड़क की कनेक्टिविटी के लिए,स्थलीय निरीक्षण किया।

विधायक ने कहा की रामादेवी से गोल चौराहा तक सिक्स लेन एलिवेटेड रोड, जिसके लिए भारत सरकार ने एक कंसलटेंट भी नियुक्त कर दिया है,उसकी योजना में गोविंद नगर विधानसभा की जनता को भी लाभ मिलना चाहिए।
विधायक ने अधिकारियों के साथ, उक्त योजना में अपनी गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र की सीधी कनेक्टिविटी के लिए, लोहारन भट्टा वाली सड़क को उक्त हाईवे पर भी जोड़ने की योजना पर,आज निरीक्षण में कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।
 विधायक ने कहा कि नहर के ऊपर बनने वाली सड़क, जीटी रोड पर टी पॉइंट पर, जहां जुड़ रही है ,उसको, जीटी रोड के साथ ही, सीधे हाईवे से भी जोड़ने से, विधानसभा के लोगों को भी सीधे रामादेवी से जाम मुक्त मार्ग को प्राप्त करने से आवागमन में सुविधा होगी। जिससे हमारे दक्षिण क्षेत्र के लोगों का भी और दादा नगर फैक्ट्री एरिया तथा शास्त्री नगर,विजय नगर, पांडव नगर सर्वोदय नगर एवं लाजपत नगर तथा ,मस्वानपुर, रावतपुर, लाजपत नगर, दबौली,गुजैनी आदि क्षेत्रों के लगभग 01 लाख लोग लाभान्वित होंगे।
विधायक ने कहा कि इस मार्ग से कार्डियोलॉजी से लेकर, काशीराम अस्पताल के साथ ही, शहर की तरफ प्रशासनिक कार्यालयों में जाने, एवं बच्चों के स्कूलों को जाने तथा कचहरी एव बड़े अस्पतालों एवं जे के कैंसर हॉस्पिटल ,चेस्ट हॉस्पिटल, पोस्टमार्टम एवं फतेहपुर तथा लखनऊ की तरफ आदि में भी आवागमन हेतु,यह जुड़ जाने से, एक जाम मुक्त मार्ग,आमजन को प्राप्त होगा।
अधिकारियों ने इस पर सहमति जताते हुए, कार्य योजना में इसको शामिल करने की बात कही। राकेश सिंह एवं एन एच पी डब्लू डी के AE सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आप एक पत्र जॉइंट का दे दीजिएगा, रेलवे की एनओसी में हम आपका सहयोग ले लेंगे, और इसे कंसलटेंट को भेज देते हैं अभी प्रारंभिक स्थिति है इसे शामिल करा कर रेलवे लाइन के ऊपर से हाईवे में जॉइंट की योजना को बना लेते हैं
उक्त निरीक्षण में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ विभागीय अधिकारियों में सेतु निगम से ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश सिंह एवं प्रोजेक्ट मैनेजर मनसूर एवं AE यू पी सिंह तथा NH पीडब्ल्यूडी से AE सुरेंद्र कुमार तथा यूपी पीडब्ल्यूडी से आर के शर्मा और कौशल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments