कानपुर।
इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 द्वारा दो दिवसीय आईएसओ मीट "दिव्य मिलन" का आयोजन किया गया।
जहाँ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ दिव्या लहरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जहां पर इनर व्हील के सदस्यों द्वारा रजवाड़ा थीम पर रैंपवाॅक का आयोजन किया। जिसमें इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर ईडन प्राइड की सदस्य यशोदानगर निवासी सुरभि द्विवेदी फर्स्ट रनरअप रहीं।
जिन्होनें अपनें आकर्षक रजवाड़ा वेशभूषा में रैंपवाॅक कर लोगों का मन मोह लिया। तो वहीं उपस्थित हर सदस्य ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन भी किया।
फर्स्ट रनरअप रहीं सुरभि द्विवेदी नें बताया कि करीब 24 अलग अलग क्लब के कई सदस्यों नें इस रैंपवाॅक में हिस्सा लिया था। जिसमें से मुझे फर्स्ट रनरअप चुना गया। जिससे वह बहुत खुश हैं।
कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ ईडन प्राइड से शिखा अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारीगण व सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment