कानपुर।
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी द्वारा,गोविंद नगर विधानसभा की जनता के लिए, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार (मोदी जी-योगी जी)की योजनाओं से लाभान्वित होने(जैसे- लेबर कार्ड बनवा कर,जिसमें आयुष्मान कार्ड आदि भी बनवा कर)साथ ही,तमाम जनकल्याणकारी(पात्रता के आधार पर-रोजगार,मेडिकल आर्थिक सहायता,राशनकार्ड,घरेलू महिलाओं को स्व रोजगार,प्रधानमंत्री आवास एवं निशुल्क आवास,शिक्षा आदि की योजनाओं को जानकारी में देने हेतु एवं बड़ी संख्या में जरूरतमंद और गरीबों को लाभ दिलाने हेतु,प्रेरित करने के लिए जागरूकता रथ को आज,नीरछीर चौराहा,काकादेव से,विधायक ने झंडी दिखाकर रवानगी किया।
विधायक ने कहा कि,लगातार लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराने का काम, विधानसभा में डेवलपमेंट के कामों के साथ ही,युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में,यह रथ,जरूरत मन्द एवं पात्रता के आधार पर,पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में सहयोगी बनेगा।
विधायक ने कहा कि,यह रथ, हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी,गली-गली और प्रत्येक बूथ पर जाकर, लोगों के प्रति अपनी उपयोगिता को सिद्ध करेगा।
विधायक ने कहा कि,सेवा के नए प्रकार से भी, यह रथ,आज जनता को समर्पित करने का काम किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ, नगर पार्षद दीपक सिंह, सुमित सरोज, नीरज बाजपेई, अभिनव दीक्षित, मनीष अग्रवाल एवं बूथ अध्यक्ष आलोक आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment