कानपुर।
शहर के आर्य नगर 214 विधानसभा से काग्रेंस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने रविवार को सुबह से जनसंपर्क की शुरुआत कर दी थी उन्होंने अपनी दिनचर्या मे सबसे पहले भगवान के दर्शन किए फिर सुतर खाना क्षेत्र में जनसंपर्क एवं बैठक की उसके बाद लट्टे वाली कोठी और आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जहां पर लोगो ने उनके ऊपर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।जिसके बाद उन्होंने जायसवाल समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की व वर-वधू से परिचय प्राप्त किया एवं आशीर्वाद दिया कार्यक्रम मे जायसवाल समाज के सभी लोगो ने उनको चुनाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये चुनाव आपका नही हमारे समाज का है ये गर्व की बात होगी कि आप जैसा मेहनती ईमानदार आर्यनगर विधायक के रूप मे जाना जाए।इसके बाद प्रमोद ने गंगा ऑयल मिल हिन्दू अनाथालय के पीछे सघन जनसंपर्क करते हुए बांस मण्डी चौराहे में भी जनसंपर्क किया।उसके बाद घुमनी बाजार में भी जनसंपर्क एवं मिलने जुलने के साथ बैठकों के दौर जारी रहा।इन सभी जनसपंर्क मे क्षेत्रीयो और व्यापारियो ने प्रमोद जायसवाल को कहा कि हम सभी आपके साथ है और हमारा पूरा विश्वास है कि आप जनता के लिए एक अच्छे भाई के रूप मे कार्य करेंगे।प्रमोद जायसवाल ने सभी से कहा कि आप सभी मेरे भाई और बहन है आप सभी मेरा परिवार है मै नेता नही भाई बनकर आपकी सभी की सेवा करूंगा।जनसंपर्क अभियान में सर्वश्री मदन मोहन शुक्ला, पवन गुप्ता कृपेश त्रिपाठी, लल्लन अवस्थी, सतीश गुप्ता, मीना मिश्रा, किरन गुप्ता, नमिता कनौजिया, मोहित मिश्रा, राजेश जायसवाल- टिल्लू, मयंक शुक्ला, शिव कुमार जायसवाल, कपिल जायसवाल, दीप चंद जायसवाल, देवी जायसवाल, हरी शंकर जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, सुरेश जायसवाल, संजय अधिकारी संजय सिंह बब्लू सोनी कनौजिया, अब्दुल तारिक, संजय शाह, गिरीश पालीवाल, देवेन्द्र सोलंकी, दिलीप कुमार जसरापुरिया, अमोद त्रिपाठी, नदीम सिद्दीकी आदि विशेष रूप से रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment