कानपुर।
"सबल बचपन और सुरक्षित कल" समाज में हो रहे दुष्कर्म को रोकने के लिए प्रत्येक छात्र छात्राओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। जब बचपन से ही बच्चों को समाज में होने वाले अपराधों जैसे गुड टच और बैड टच, अनजान लोगों से बचाओ, आत्मरक्षा जैसे गुणों की जानकारी होगी तो वह अपने आप को ऐसी समस्याओं से पहले सचेत होकर बचा सकेंगे। ऐसे ही सामाजिक अपराधों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी और ओम सोल पावर फाउंडेशन ने मुहिम चला रखी है।
इसी क्रम में आज ऑर्किड्स वुड स्कूल, आवास विकास-3, पनकी में ,"सबल बचपन और सुरक्षित कल, के विचारों के प्रचार के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र और छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया ताकि वे आगे अपने आप को सक्षम कर सकें और गलत को गलत कहने की क्षमता दिखा सकें। इस मौके पर मां भगवती चैरिटेबल सोसायटी की सचिव अनुराधा सिंह और ओम सोलपावर फाउंडेशन की अध्यक्ष भावना श्रीवास्तव जी उपस्थित रही। भावना जी ने बच्चों को किस तरीके से अपने आगे के फैसले लेकर गलत को गलत कहना है इस विचार को रखा ताकि बच्चियां अपने आप को सुरक्षित रख सकें साथ में योगाचार्य भावना जी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के कुछ गुर भी सिखाए। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना पाल अध्यापिका अल्पना पाल, चंदना दास, स्मृति पाल, अभिलाषा श्रीवास्तव व श्रद्धा जी भी उपस्थित रही।
0 Comments
Thank you for your valuable comment