मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी ने मनाया हिंदू नव वर्ष।

कानपुर।
मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा संचालित "सोशल ग्रुप" में आज सभी सदस्यों ने चैत्र नव वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस "सोशल ग्रुप" का उद्देश्य समाज में अच्छी बातों का संचार करना है तथा महिलाओं को प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है ताकि वह अपने घरों में प्लास्टिक का उपयोग कम करें, आधी आबादी का यह संकल्प जल कल और पर्यावरण के लिए एक नई शुरुआत है।
 इसी क्रम में आज महिलाओं को रसोई में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के सामानों के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि किस तरह यह प्लास्टिक धीरे-धीरे रासायनिक प्रतिक्रियाओं के द्वारा जहरीली गैस और रसायन उत्पन्न करती है और हमारे खाने में यह तत्व मिलकर शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। और जब यह रसोई से बाहर फेंके जाते हैं तो हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं क्योंकि सभी जानते हैं प्लास्टिक को पूर्ण रूप से समाप्त होने में 200 से 300 वर्ष लग जाते हैं।
इस जागरूकता कार्यक्रम में मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा गुप्ता, पटेल महिला सेवा समिति की अध्यक्ष नमिता कटिहार के साथ साथ सुनीता कनौजिया शुभम वर्मा, नेहा कटियार , अर्चना पाल, अल्पना पाल शुभम वर्मा, आदि लोग उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments