हर घर तिरंगा अभियान के तहत बांटे गये तिरंगा।

कानपुर।
"हर घर तिरंगा" अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक देश के हर घर में तिरंगा फहराने की परिकल्पना, जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने की है। उसी अभियान को एक पावन उत्सव के रूप में स्वीकार करते हुए मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी और पटेल महिला सेवा समित ने संयुक्त तत्वाधान में झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने राष्ट्रध्वज के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को प्रदर्शित करते हुए लोगों को निशुल्क झंडे वितरित किए और सभी से आग्रह किया कि वे 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराए। इससे राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा जुड़ाव बढ़ेगा और देश के प्रति हमारा प्रेम और प्रगाढ़ होगा। इस अवसर पर संस्था के सचिव अनुराधा सिंह ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए खास है क्योंकि इस वर्ष हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं ।आजादी के इस पर्व पर भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। जिसे हम सबको मिलकर सफल बनाना है इस कार्यक्रम में संस्था की संरक्षिका सुनीता कनौजिया, महिला प्रमुख डॉक्टर वारसी सिंह, शहर प्रभारी नेहा कटियार, संयोजिका शुभम वर्मा, नमिता कटियार, नीलिमा सिंह, अर्चना पाल, रितिका वर्मा, डॉ अपर्णा कटियार, अल्पना पाल, रेखा कनौजिया, शशि सिंह,सहित संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments