घर घर पधारे गजानन जी।

कानपुर।
दो वर्ष कोरोना में बीत जाने के बाद हर्षोल्लास के साथ कानपुर की गली गली,मौहल्ले में गणपति बप्पा को विराजमान किया गया। 
शहर ही नहीं पूरे भारत देश में धूमधाम से मनाये जाने वाले इस पावन पवित्र पर्व में लोगों की रूचि भी अब बढ़ गयी है। अधिकतर लोगों नें अपनें घरों में कच्ची मिट्टी की बनी मूर्तियों की स्थापना की जिससे नहरों नदियों में विसर्जन के कुछ समय बाद ही मूर्तियां जलमग्न हो जायें। 
समाजसेवी अंश नें मिट्टी की मूर्ति खरीदकर उनकी स्थापना को लेकर कहा कि सरकार के सख्त रवैये को देखते हुए और प्रक्रति के बचाव को देखते हुए मिट्टी से बनी मूर्तियों की मांग बढ़ गयी है।

Post a Comment

0 Comments