कानपुर :
कर्रही में स्पीड फोर्स बाइक सर्विस सेंटर का उद्घाटन करने किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी पहुंचे।
जहां विधायक महेश त्रिवेदी ने फीता काटकर सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया और सेंटर में आम जनमानस को मिलने वाली सुविधा के बारे में भी जाना।
सर्विस सेंटर के डायरेक्टर शुभ गुप्ता ने बताया कि योगी सरकार में व्यवसायियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में योगी सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर अपना गुजरात की कम्पनी की एजेंसी को यूपी के कानपुर साऊथ में खोला गया। आस-पास क्षेत्र के लोगों को अभी तक अपनी बाइक की सही सर्विसेज के लिए दूर दूर तक भटकना पड़ता था,लेकिन अब उनके ही क्षेत्र में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त मशीन द्वारा हर प्रकार की दो दोपहिया वाहनों की बेहतर सर्विस प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को बाइक की सही सर्विस प्रदान करना है।
इस मौके पर आयोजक ने सभी का मुंह मीठा कर सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया और खुशी जाहिर करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
स्पीडफोर्स भारत में एशिया की एकमात्र मल्टीब्रांड दो पहिया सर्विस सेंटर चैन कंपनी है, जिसकी भारत में 315 से ज्यादा और अन्य 3 देशों में सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं।
इस मौके पर उत्तर भारत के रिप्रेजेंटेटर अनिल कुमार गुप्ता,उत्तर भारत टेक्निकल हेड दीपक वर्मा,उत्तर प्रदेश मार्केटिंग हेड राजेश कुमार,हेड टेक्नीशियन अजाज हुसैन,संदीप सोनी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment