18 जोड़ों ने खाई एक दूसरे का साथ निभाने की कस्मे।


कानपुर :-
 गुजैनी स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में स्वर्णकार समाज की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर गरीब असहाय परिवारों के युवक-युवती जिनके परिवार विवाह कराने में असमर्थ हैं, या जो दहेज जैसी कुप्रथा से प्रताड़ित है, ऐसे में उन्हें एक विशाल मंच देने का कार्य स्वर्णकार समाज की ओर से किया गया। यहां पर विभिन्न जनपदों से आए युवक-युवतियों की न मात्र रुपए में धूमधाम से शादी कराई गई। जिनकी शादी की रस्में हिंदू धर्म की रीति रिवाज से पूरी कराई गई। जिसमें मंत्रों के उच्चारण से लेकर सात फेरे, कन्यादान से लेकर विदाई भी कराई गई। सामूहिक विवाह समारोह के आयोजनकर्ता एवं संरक्षक अरविंद सोनी ने बताया कि जो बेटियां गरीब असहाय परिवार से आती हैं। उन्हें और सभी 18 जोड़ों को गृहस्थी का सामान जिसमें बेड, अलमारी व अन्य जरूरत के सामान निशुल्क रूप से उपहार के रूप में उपलब्ध कराए गए। यह सामूहिक विवाह समारोह विगत कई वर्षों से लगातार किया जाता रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य गरीब व असहाय परिवारों की युवक-युवतियों की धूमधाम से और दहेज जैसी कुप्रथा से बचाकर उनके जीवन को संवारा जा सके। ताकि समाज में रहकर एक गृहस्थ जीवन को जीते हुए बेहतर समाज बनाने में अपना अहम योगदान दे सकें।

Post a Comment

0 Comments