अभ्युदय सेवा संस्थान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सैंट मदर टेरेसा लॉ डिग्री कॉलेज में किया वृक्षारोपण।

कानपुर। 
 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभ्युदय सेवा संस्थान और सेंट मदर टेरेसा लॉ डिग्री द्वारा संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जहां संस्थान सचिव अंश मिश्रा ने बताया कि अभी कोरोना काल में लोग ऑक्सिजन के लिए तड़प रहे थे। इसका मुख्य कारण है कि हम अपने स्वार्थ के लिए जंगल व पेड़ नष्ट करते जा रहे है इससे हमारी आने वाली पीढ़ी काफी कठनाइयों का सामना करेगी। इसी को देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया है और आगे भी पर्यावरण को बचाने के लिए आगे भी ऐसे नेक कार्य होते रहेंगे ।
इस मौके पर अभ्युदय सेवा संस्थान संस्था सचिव अंश मिश्रा , योगेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह , आशीष प्रताप सिंह , संकल्प भटनागर , युवराज चौधरी , आंचल यादव युसरा खान, आयुष पांडे साक्षी सिंह, आरती सलोनी मौर्य, अपूर्व सिंह ऋषभ पांडे शिवम यादव हर्षित गुप्ता द्वारा व्रक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

Post a Comment

0 Comments