कानपुर।
शनिवार को मुस्कान फाऊंडेशन परिवार के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जहां पर संस्था की 31 महिलाओं और पदाधिकारी को "यशस्विनी" प्रशस्ति पत्र और पटका पहनकर उनका सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि नीलम वाधवा डायरेक्टर का सेलिब्रेशन होटल, नेहा कटियार डायरेक्टर ऑफ़ आर्यन हॉस्पिटल, मीरा जैन के द्वारा सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ मंजू जैन, प्रभा पांडे, सुनीता श्रीवास्तव, सुरभि द्विवेदी, विनीता अग्रवाल, कोमल गुनानी, पदाधिकारी ममता श्रीवास्तव गीतांजलि यादव यामिनी श्रीवास्तव, नीलम सिंह, अंजू अग्रवाल को शाल पहनकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा महिलाएं जैसे अपने घर को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात लगी रहती हैं उसी तरह हमारे ही बीच से बहुत सी महिलाएं हमारे समाज को भी बेहतर बनाने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। उनकी इस विशेष क्षमता के कारण ही आज समाज में उनका एक पहचान बन गई है उनके समाज में बेहतर योगदान के लिए मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट ने आज रेव मोती रावतपुर में स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट में सभी महिलाओं को यशस्विनी सम्मान से सम्मानित किया।
सांस्था की संस्थापिका पूजा गुप्ता ने बताया कि हमारा ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को और बेहतर विकल्प देने के लिए यशस्विनी प्रशिक्षण केंद्र का संचालन भी किया जाता है जिसमें समय-समय पर उनको स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाता है । और हमें गर्व है कि हमारी संस्था में 80% से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं जो हमेशा समाज के हित में कार्य करने को तत्पर रहती हैं। संस्था द्वारा 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मं शिखा अग्रवाल , अंजू भाटिया अलका, पूजा मिश्रा, रीना जायसवाल,गौरी गुप्ता ,रेखा जैन, कंचन सिंह राधा जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे। संस्था के सचिव यामिनी वाजपेई ने सभी महिलाओं को धन्यवाद किया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment