नोडल अधिकारी कोविड-19 ,नितिन रमेश गोकर्ण ने कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

कानपुर नगर



प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ,उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी  kovid-19 ,नितिन रमेश गोकर्ण ने आज kovid-19 संक्रमण के बचाव हेतु नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया  निरीक्षण में उन्होंने कंट्रोल में उपस्थित अधिकारियों से नागरिकों की कंट्रोल रूम में प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जो भी शिकायतें हैं कंट्रोल रूम में प्राप्त हो रही हैं उनका निस्तारण अच्छी प्रकार से किया जा रहा है तथा पूर्व में प्राप्त हो रही  शिकायतों की संख्या में कमी आई है जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया l प्रमुख सचिव ने नगर निगम में  स्थापित की की गई टेलीमेडिसिन सेवा का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक डॉ कीर्तिवर्धन सिंह एवं डॉ अमित सिंह से उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवा के द्वारा  नागरिकों को बीमारी से संबंधित परामर्श एवं चिकित्सीय उपचार के संबंध में जानकारी करते हुए टेलीमेडिसिन सेवा के कार्य की गई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने केडीए में स्थापित भोजन वितरण के कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर खाद्यान्न एवं पका भोजन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की निरीक्षण के दौरान उन्होंने धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा भोजन वितरण किए जाने की व्यवस्था एवं कम्युनिटी किचन के अंतर्गत भोजन तैयार किए जाने के संबंध में सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से विस्तार से जानकारी प्राप्त की निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 66 स्वयंसेवी सेवी संस्थाओं के द्वारा तथा अन्य जिला प्रशासन के द्वारा  भोजन के वितरण की व्यवस्था नागरिकों को की जा रही है तथा 8 कम्युनिटी किचन से भी गरीब एवं निर्धन तथा बाहर से फंसे हुए मजदूरों को भोजन एवं खाद्यान्न आदि का वितरण गुणवत्ता युक्त तरीके से किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉटस्पॉट एवं अन्य क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने तथा संक्रमण से बचाव हेतु टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाए जाने के संबंध में जोर दिया निरीक्षण के दौरान एडीजी जय नारायण सिंह, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,डीआईजी, अनंत देव नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments