कानपुर नगर
जिलाधिकारी डॉ 0ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से बेसहारा पशुओं को प्रतिदिन भोजन दिये जाने के निर्देश के नगर निगम को दिये थे जिसके क्रम में प्रतिदिन की भाँती आज भी नगर के विभिन्न स्थानों में बेसहारा पशुओं को भोजन दिया गया जो निम्न है। मेडिकल कॉलेज, हैलेट,गोल चौराहा,आवास विकास 03,मोतीझील, कारगिल पार्क,राजीव वाटिका, नगर निगम मुख्यालय,के0डी0 ए0,बेनाझाबर, बृजेंद्र स्वरूप पार्क,बी0 एन0 एस0 डी0,ईदगाह,बजरिया,घोड़ा अस्पताल,चुन्नीगंज, लाल इमली,परेड केसा, पी0पी0एन0 मार्केट,नवीन मार्केट,सोमदत्त प्लाजा,क्रिस्टल पार्किंग,लैंडमार्क, उर्सला,बड़ा चौराहा, कलेक्ट्रेट, कचेहरी,ग्रीन पार्क,पुलिस लाइन,सरसैया घाट,ए0 डी0 एम0 सिटी आवास के सामने,डी 0एम0 कैम्प,मंडलायुक्त कार्यालय,नानाराव पार्क,फूल बाग, पंडित होटल,घण्टा घर,एक्सप्रेस रोड,रेलवे स्टेशन, कृष्णानगर,दबौली,राय पुरवा, मेस्टररोड,मूलगंज, बादशाही नाका, दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया ,आवास विकास आदि स्थानों पर निराश्रित लगभग 1504 कुत्तो को भोजन दिया गया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment