हरियाणा गुरुग्राम से आए युवक ने यूपी पुलिस को दिया भगवान का दर्जा

कानपुर/महाराजपुर -- शिवम चौहान 


हरियाणा के गुरुग्राम से साइकिल से रायबरेली ऊंचाहार कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र से होकर जाते हुए एक युवक ने अपनी दास्तान बताते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को भगवान का दर्जा दिया। युवक ने बताया कि वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहता था वहां की सरकार ने मजदूरों के लिए साफ ऐलान किया है कि जहां के हैं वहां चले जाएं वहां पर कोई गरीब नहीं है युवक ने बताया किसी तरह वह भूखा प्यासा यूपी बॉर्डर पहुंचा यूपी बॉर्डर पहुंचते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने सबसे पहले उस युवक से खाने के लिए पूछा कि तुमने खाना खाया कि नहीं,
युवक ने बताया कि उस सवाल से उसकी आंखें भर आई और उत्तर प्रदेश पुलिस की जमकर सराहना करते हुए कहा कि यूपी के अंदर प्रवेश करते ही जगह-जगह सैकड़ों जगहों पर पंडाल मिले जहां पर समाजसेवी संगठनों द्वारा भी भोजन कराया जा रहा है तथा यूपी पुलिस सबसे पहले खाना खिला रही है इसके बाद नाम पूछ रही है जो कि अन्य राज्यों में कहीं नहीं है इसके साथ ही युवक ने कहा कि यदि वह जीवन भर यूपी पुलिस की सेवा करें तब भी उनका ऋण नहीं चुका पाएगा।

Post a Comment

0 Comments